मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को होगा

मुख्यमंत्री चौहान हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करने के साथ चर्चा भी करेंगे 

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । नगरीय निकाय एवं आवास विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को किया जा रहा है। प्रदेश की सभी 407 नगरीय निकायों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। ग्वालियर में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के नए ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होकर शाम 4.30 बजे तक किया जायेगा। 

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि नगरोदय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, महिला स्व-सहायता समूह के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। नगरोदय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न योजनाओ के तहत हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि का प्रदाय भी करेंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास में स्व-सहायता समूहों की भूमिका तथा उत्पादों के संबंध में हितग्राहियों से संवाद और हितलाभ का वितरण दोपहर 1.30 से 2 बजे तक किया जायेगा। 

नगरोदय कार्यक्रम के तहत पंचवर्षीय नगरीय विकास का रोडमैप विषय पर संगोष्ठी का आयोजन दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक किया जायेगा। इस संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों का उदबोधन भी होगा। दोपहर 3 बजे से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम एवं द्वितीय किस्त का वितरण करेंगे। इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को चैक का वितरण करने के साथ ही हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग की राशि का वितरण भी सिंगल क्लिक के माध्यम से नगरीय निकायों को करेंगे। इसके साथ ही अधोसंरचना का ई-लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगरीय निकायों की पंचवर्षीय कार्ययोजना का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्मयंत्री हितग्राहियों को संबोधित भी करेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...