कैट का राष्ट्रीय आंदोलन : 13 मार्च को धरना, 20 को रैली व 26 को नेताओं के बंगलों का होगा घेराव

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर । जीएसटी की जटिलताएं, विसंगतियों व आनलाइन कंपनियों के विरोध में कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का प्रदर्शन जारी रहेगा। राष्ट्रीय आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन करने के लिए 3 मार्च को माधव मंगल पैलेस, जयेंद्रगंज में कैट पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। कैट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, जिला संयोजक दीपक पमनानी एवं जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि 3 चरणों में आंदोलन किया जाएगा। जिसके तहत 13 मार्च को इंदरगंज चौराहे पर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक धरना दिया जाएगा। 20 मार्च को शाम 4 बजे से वाहन रैली निकाली जाएगी। जो नदी गेट से प्रारंभ होकर दाल बाजार, नया बाजार, कंपू, राक्सी, टाकीज रोड होते हुए महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, ओल्ड हाईकोर्ट रोड होते हुए इंदरगंज चौराहे पर समाप्त होगी। 26 मार्च को कैट अन्य सभी व्यापारी व्यापारी संगठनों के साथ जनप्रतिनिधियों, विधायकों, लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों के निवास का घेराव करेगी व ज्ञापन सौंपेगी। बुधवार को हुई बैठक में महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, पीआरओ नीरज चौरसिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, अनिल पुनियानी, महेंद्र भदकारिया आदि मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...