जिले में 146 केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य होगा "कोविड-19 "

25 हजार से अधिक लोगों को प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य, टीकाकरण कराकर कोरोना महामारी को मिटाने में सहयोग करें – कलेक्टर

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ग्वालियर जिले में 31 मार्च 2021 से 146 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में 55 टीकाकरण केन्द्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में 91 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन केन्द्रों में 22 प्राइवेट अस्पताल तथा 33 शासकीय अस्पताल शामिल हैं।

    कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रतिदिन गूगल मीट के माध्यम से की जा रही समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने बताया कि 31 मार्च को 45 से 59 वर्ष तक के चिन्हित गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को टीका लगाया जायेगा। ग्वालियर जिले में एक अप्रैल 2021 से टीकाकरण के लिये निर्धारित दिवस सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के तथा 60 वर्ष से ऊपर के सभी को कोविड से बचाव का टीका लगाया जायेगा। शासकीय केन्द्रों पर नि:शुल्क तथा प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपए की राशि प्रदाय करने पर टीकाकरण किया जायेगा।

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल ने बताया कि शहर के साथ-साथ डबरा में 28 केन्द्रों पर, बरई में 17 केन्द्रों पर, भितरवार में 30 केन्द्रों पर तथा हस्तिनापुर में 16 केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। टीकाकरण कार्य से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में टोल फ्री नम्बर 1075 तथा दूरभाष क्रमांक 0751-2446605, 2446606, 2446607 व 2446608 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही वॉट्सएप कॉलिंग के लिये 7089003193 पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी संपर्क कर कोविड-19 के संबंध में जानकारी अथवा अपनी समस्याओं का निदान किया जा सकेगा।

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के निवासियों से अपील की है कि कोरोना से डरें नहीं बल्कि सावधानी बरतें। कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान में सभी लोग अनिवार्यत: टीका लगवाएँ। कोविड की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। टीकाकरण कराकर इस महामारी को खत्म करने में अपनी भागीदारी का निर्वहन करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...