बीएसएफ अकादमी: टेकनपुर मे 15वीं अंतर सीमांत कमांडो टीम प्रतियोगिता आयोजित

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के कमांडो प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 15 वीं अंतर सीमांत कमांडो टीम प्रतियोगिता का वीरता और साहस के अद्भुत प्रदर्शन के साथ बीएसएफ के अपर महानिदेशक लालातेंदू मोंहते के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोहसंपन्न हुआ। इस 15 वीं अंतर सीमांत कमांडो टीम प्रतियोगिता में 10 कमांडो टीमों ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता में नार्थ बंगाल सीमांत टीम ने प्रथम स्थान जम्मू कश्मीर सीमांत टीम ने द्वितीय स्थान एवं गुजरात सीमांत टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान जम्मू सीमांत के कमांडो आरक्षक मुस्ताक अहमद ने प्राप्त किया इन सभी विजेता टीमों को

मुख्य अतिथि के द्वारा ट्राफी एवं मैडल देकर कर सम्मानित किया गया। इस समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि बीएसएफ अकादमी टेकनपुर अपर महानिदेशक लालातेंदू मोंहते ने विजई टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आपके जीवन में ऐसे कई अफसर आएंगे जहां आपको सिखाया गया कमांडो ऑपरेशन गंभीर चुनौतियों एवं खतरों का सामना कर मानसिक शारीरिक साहस का परिचय देना होगा।

समापन समारोह में अपर महानिदेशक निदेशक बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अलावा श्री राम अवतार महा निरीक्षक संयुक्त निदेशक अकादमी टेकनपुर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिक ने अपनी उपस्थिति दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...