कोविड-19 : त्यौहारों पर बंदियों से परिजनों की होगी ई-मुलाकात

ई-मुलाकात के लिये 29 मार्च तक पंजीयन आनिवार्य 

ग्वालियर / कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से परिजनों की मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है। निरूद्ध बंदियों से परिजनों की मुलाकात के लिये ई-मुलाकात की व्यवस्था की गई है। 

जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने जानकारी दी है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए त्यौहारों पर बंदियों से परिजनों की मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है। बंदियों से परिजनों की मुलाकात के लिये ई-मुलाकात की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। होली पर्व के पश्चात 30 मार्च को भाईदूज पर्व पर होने वाली मुलाकात ई-मुलाकात के रूप में होगी। ई-मुलाकात के लिये बंदियों के परिजन 29 मार्च तक ई-मुलाकात प्रारूप जमा करें। प्रारूप जमा होने के पश्चात 30 मार्च को प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंदियों से ई-मुलाकात हो सकेगी। 

उन्होंने ई-मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों के परिजनों को ई-मुलाकात के लिये https://eprisons.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके उपरांत वेबसाइट के होम पेज पर emulakat (ई-मुलाकात) के विकल्प पर बटन दबाना होगा। इसके बाद NPIP (National Prisons information Protal) खुलने के उपरांत दो फार्म दिखाई देंगे। विजिटर डिटेल फॉर्म में परिजनों को अपनी जानकारी भरना होगी। टू मीट फार्म में बंदी की जानकारी भरना होगी। समस्त फॉर्मों के कॉलम की पूर्ति उपरांत इंग्लिश के केप्चा अक्षर भरें तथा सबमिट पर क्लिक करें। सम्पूर्ण प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर ही परिजनों की बंदियों से ई-मुलाकात होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...