तिघरा जलाशय पर जन जागरूकता के लिये कार्यक्रम 19 मार्च को

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के सहयोग से तिघरा डैम पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन 19 मार्च को किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वच्छता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही जलाशयों, तालाबों की साफ-सफाई के लिये जन जागरूकता के कार्यक्रम होंगे।

   सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत तिघरा जलाशय पर प्रात: 10 बजे से स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन होगा। इसके साथ ही चित्रकला एवं नुक्कड़ नाटक होंगे। प्रात: 11 बजे से सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिये कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता एवं जल संरक्षण हेतु विशेषज्ञों का उदबोधन होने के साथ ही पुरस्कार वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...