अजय अहिरवार AD news 24
जेवर । सरकार लोगो को कोविड-19 कोरोना से बचने के लिये साठ वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को व बीमार लोगो को खासकर टीके लगाने पर काफी जोर दे रही है। टीकमगढ़ कलेक्टर के आदेशानुसार आज ग्राम पंचायत जेवर के समुदायक केंद्र मे केम्प लगाकर टीके लगाये गये है।जिसमे ग्राम जेवर के लोगो ने बड़ चढ़ कर वेक्सिन के टीके लगवाने के लिये आगे आये अन्य ग्रामो से भी लोग टीके लगवाने आये है आज सौ वेक्सीन के टीके लगाये गये।लेकिन काफी लोग वेक्सीन खत्म हो जाने की वजह से खाली ही बिना टीका लगवाये चले गये इस मौके पर एम पी डब्लू धर्मेश राय,हर्ष चौरसिया,ए एन एम ममता अहिरवार के साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये सुनीता उपाध्या,अंगूरी अहिरवार,पुष्पा अहिरवार,सीमा शर्मा,उर्मिला साहू,कमलेश पटेरिया,राजेश्वरि यादव,प्रेम किशोरी ठाकुर,विमला कुशवाहा और आशा,ग्राम पंचायत सचिव देशराज विश्वकर्मा उपरारा,नाथूराम हर्कनपुरा,महेंद्र यादव जेवर, एम जी जी एस के देवन्द्र अहिरवार,अवन्ती प्रजापति के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
वही बात करे ग्राम पंचायत हर्कनपुरा की तो ग्रामीणो ने वेक्शीन लगवाने से साफ मना कर दिया जब लोगो से वेक्सीन ना लगवाने का कारण पूछा तो लोगो ने बताया की जब हमे ग्राम पंचायत से किसी किसी योजना का लाभ ही नही मिला तो हम किसी की बात क्यो सुने हम जैसे है ठीक है।लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा की हम लोग साठ साल से भी ज्यादा के हो गये ना तो हमे किसी प्रकार की पैंशन मिल रही है और जो पहले हमरी खध्यान पर्ची थी वो भी सरपंच सचिव ने काट दी है जब तक हम लोगो को पैंशन और पर्ची नही मिल जाती हम टीका नही लगवायेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें