चौथे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया

अहमदाबाद ।  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवर में 33 रन बनाने थे, लेकिन टीम 24 रन ही बना सकी। 

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया। उनके अलावा हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर को 2-2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला।

20 मार्च को खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मैच

टीम इंडिया करीब 2 साल से एक ही टीम के खिलाफ लगातार 2 टी-20 मैच नहीं हारी है। पिछली बार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार 2 मैच में हराया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 20 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...