कलेक्ट्रेट में लेंगे बैठक और विभिन्न गाँवों में करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर | उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह 20 मार्च से ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री कुशवाह शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 20 मार्च को प्रात: 11.30 बजे व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, पेयजल व राजस्व विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। श्री कुशवाह सायंकाल 6 बजे सचिन तेंदुलकर मार्ग पर शारदा बाल ग्राम आश्रम के सामने एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मेहरागाँव में शामिल होंगे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह 21 मार्च को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत सिगौरा पहुँचकर नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत निरावली में नल-जल योजना व अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने पहुँचेंगे। साथ ही यहां जन समस्या समाधान शिविर में भी शामिल होंगे। इसी कड़ी में अपरान्ह 4 बजे ग्राम मुख्तियारपुरा में नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन राज्यमंत्री श्री कुशवाह द्वारा किया जायेगा। श्री कुशवाह सायंकाल 7 बजे दंगियापुरा पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
ग्वालियर जिले के प्रवास के दौरान राज्य मंत्री श्री कुशवाह 22 मार्च को प्रात: 11 बजे ग्राम घुसगंवा में नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। साथ ही जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे। इसी कड़ी में दोपहर एक बजे ग्राम रनगवां में नल-जल योजना व अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने पहुँचेंगे। श्री कुशवाह अपरान्ह 3 बजे ग्राम पंचायत गड़रोली और सायंकाल 5 बजे ग्राम पंचायत राहुली में नल-जल योजनाओं व अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें