मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन की हादसे में मौत

नई दिल्ली । सेंट्रल इंडिया के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन लगभग 11 बजे नियमित एक्सरसाइज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गयी है। वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है। विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिये उड़ान भरी थी। तभी वह हादसे का शिकार हो गया है। जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गयी ।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू

मिग-21 क्रेश होने पर हादसे की वजह पता लगाने के लिये ‘‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’’ शुरू की गयी है। वायुसेना ने कहा है कि मध्य भारत में एक वायुसेना अड्डे पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिये उड़ान भरते समय वायुसेना का मिग-1 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत पर शोक व्यक्त किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...