ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में मप्र वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा कल मंगलवार 23 मार्च को सुबह 11 बजे से पडाव चौराहे पर मास्क वितरित किया जायेगा। उक्त जानकारी एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सह अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने दी।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सह अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि मास्क वितरण के साथ ही लोगों से आव्हान किया जायेगा कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुये मास्क लगायें साथ ही दो फुट की दूरी बनाये रखने की गाइड लाइन का भी पालन करें। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा , कार्यकारी अध्यक्ष धीरज बंसल, महासचिव श्याम श्रीवास्तव, रविकांत दुबे ने सभी पत्रकारों से मास्क वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें