रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ हुई कार्रवाई की समीक्षा बैठक 25 को

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर।  ग्वालियर एवं चंबल संभाग में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की लगातार समीक्षा की जा रही है। इस कड़ी में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने 25 मार्च को विशेष बैठक बुलाई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 4 बजे मोतीमहल स्थित मानसभागार में होगी। 

बैठक में संभाग आयुक्त श्री सक्सेना सहित ग्वालियर एवं चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर व शिवपुरी, दोनों संभागों के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन संरक्षक व वन मण्डलाधिकारी तथा खनिज अधिकारी भाग लेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...