एक दिन में 30 लाख लोगों को लगी कोरोना की वैक्‍सीन

नई दिल्ली /15 मार्च के दिन भारत में 30 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. ये अपने आप में एक सराहनीय कदम है. ये आकड़ा सिर्फ 24 घंटे के अंदर का है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 मार्च को 24 घंटे में 30,39,394 वैक्सीन में से 26,27,099 लोगों को पहली डोज दी गई है और 4,12,295 व्यक्तियों को दूसरी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. जानकारी के मुताबिक ये आकड़ा 15 मार्च से लेकर 16 मार्च की सुबह 7 बजे तक का है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा उन लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. वहीं वैक्सीन की पहली डोज अबतक 2,70,79,484 लोगों को दी जा चुकी है जबकि 58,67,948 व्यक्तियों ने दूसरी डोज ले ली है. कोरोना से लड़ी जाने वाली लड़ाई में यकीनन भारत की जीत है, जिसने 30 लाख लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...