भाईदौज 30 मार्च को रहेगा स्थानीय अवकाश

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । भाईदौज 30 मार्च  को ग्वालियर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने वर्ष 2021 के लिये ग्वालियर जिले के लिये तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इनमें होली की भाईदौज का अवकाश भी शामिल है।  

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्वालियर जिले में वर्ष 2021 के लिये होली की भाईदौज के अलावा महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस 18 जून एवं दीपावली की भाईदौज 6 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक, कोषालय, उप कोषालयों पर लागू नहीं होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...