राज्य निर्वाचन आयोग की 30 अप्रैल तक निकाय चुनाव कराने की तैयारी

 राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 407 में से 344 नगरीय निकायों के चुनाव कराने की तैयारी कर ली है। यह माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी। नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टरों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टरों से इलेक्शन मोड में रहने को कहा है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में किसी तरह की कोई गलती नहीं होना चाहिए। यह पहला मौका है जब आयोग ने कलेक्टरों को चुनाव तैयारियों को लेकर स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की चुनाव तैयारियों से स्पष्ट है कि अगले सप्ताह यानी 15 मार्च तक नगर सरकार के चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है। प्रदेश में दसवी और बारहवीं की बोर्ड परिक्षाएं 30 अप्रैल से 18 मई तक होना है। आयोग की मंशा है कि इसके पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा ली जाए। क्योंकि नगरीय निकायों के बाद पंचायतों के चुनाव भी कराए जाना है, जिनके बोर्ड परीक्षाओं के बाद होने के आसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...