रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर. हमारा अपराध यह है कि हम बिके नहीं और हमने 35-35 करोड़ रूपये नहीं लिये हैं इसलिये हमारे विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव किया जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी वह नहीं रही है जो कभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समय में थी। जिला प्रशासन अपनी मर्जी से प्लान बना रहा है। लॉकडाउन से वैसे ही हालत खराब थी अब ठेले वालों को परेशान कर रहे हे। रविवार की दोपहर दक्षिण विधानसभा से विधायक प्रवीण पाठक ने सतीश सिंह सिकरबार द्वारा जीवायएमसी क्लब में बुलाई गयी पत्रकारवार्ता में आक्रोशित लहजे में में शासन और प्रशासन पर सवाल उठाये हैं। विधायक प्रवीण पाठक विधायक सतीश सिकरबार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने भाजपा के विकास व स्मार्टसिटी के दिखावे पर किये जा रहे प्रोजेक्ट्स पर बात करने के लिये चर्चा करने के लिये बुलाया था।
ठेला चालकों पर अत्याचार किया तो हम सड़क पर उतरेंगेविधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि अगर हाथठेला चालकों हटाया गया तो हम सबसे पहले संभागायुक्त को ज्ञापन देंगे और उसके बाद भी नहीं माने तो हम धरना, प्रदर्शन के बाद सड़कों पर उतरेंगे इसके लिये हमें लाठी खाना पड़ेंगे और जेल जाने के लिये भी तैयार हैं।
जिला प्रशासन की कार्यशैली पर उठाये सवाल
दक्षिण विधानसभा विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि सबसे अधिक तकलीफ इस बात की है कि ग्वालियर का प्रशासन जिस तरह दशा और दिशा बदलने के लिये जो योजना बना रहा है उसमें बहुत अधिक खामियां है। विधायक तो 5 वर्ष का होता है। 5 वर्ष के बाद जनता पूछ लेती है कि बताओ आपने क्या किया, प्रशासन का क्या है कलेक्टर अभी ग्वालियर कलेक्टर हैं कल भोपाल के होंगे और उसके बाद इन्दौर के कलेक्टर होंगे। ग्वालियर की चिंता तो हमें ही करने पडे़गी।
प्रद्युम्नसिंह तोमर पर साधा निशाना
विधायक प्रवीण पाठक ने ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भेदभावपूर्ण तरीके से शासन-प्रशासन काम कर रहा है। बिजली कंपनी ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व के लोगों को लगातार नोटिस दे रही है। जरा सा बिल में देरे होने पर तत्काल कनेक्शन काट दिया जाता हे। ग्वालियर विधानसभा में कितने लोगोंको नोटिस दिये है जरा यह तो बतायें।
विकास देखना है तो भोपाल और इन्दौर का देखिये कहां से कहां पहुंच गये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें