दूध डेयरी, खान-पान की दुकाने व पेट्रोल पंप को प्रतिबंध में छूट
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। रविवार पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा, लेकिन होली के त्यौहार को देखते हुए लॉकडाउन के प्रतिबंध में आंशिक छूट दी गई है। जैसे- दूध डेयरी की दुकाने, राशन की उचित मूल्य की दुकाने, खान-पान सेंटर और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इतना ही नहीं रविवार दोपहर 3 बजे तक रंग, गुलाल व फूलों की दुकाने भी खोली जा सकेंगी। इसके अलावा पूरे शहर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जो दुकानों को प्रतिबंध में छूट है वहां कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
यह रहेगा प्रतिबंध
लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी तरह की दैनिक गतिविधियां, सभी निजी एवं शासकीय संस्थाएं, दुकान, जिम, स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, होटल, क्लब, गार्डन, अन्य दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही लॉकडाउन अवधि में शराब की दुकाने और बीयरबार व अहाते बंद रहेंगे। साथ ही त्यौहार पर होली, शब-ए-बारात, ईस्टर व ईद-उल-फितर पर कोई जुलूस, सम्मेलन आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
यहां मिली प्रतिबंध से छूट
लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध से इन्हें मिल सकती है छूट जैसे दूध एवं दवाई की दुकान तथा अस्पताल खुले रहेंगे। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं के थोक परिवहन, औद्योगिक इकाइयों एवं उसके श्रमिकों और कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल तथा उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के आने-जाने, बाहर से आने वाले ट्रक, डंपरों को तथा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड से आने एवं जाने की छूट रहेगी। साथ ही 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन जो परीक्षाएं पहले से तय हैं वह होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें