खनिज विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में 5 ठिकानों से 16 डम्पर रेत जब्त, 3 माफियाओं पर एफआईआर

 ग्वालियर. सरकारी व निजी जमीन पर अवैध रूप से रेत का भण्डारण कर उसे महंगे दामों में बेचने वाले 3 माफियाओं पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही की। बहोड़ापुर क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही में 16 डम्पर रेत जब्त की गयी हैं।

नवग्रह मंदिर के पास जब्त की गयी रेत
एसडीएम प्रदीप तोमर ने कहा है कि बहोड़ापुर नगरनिगम के कार्यालय के पास जितेन्द्रसिंह गुर्जर व इसके पास ही नवग्रह मंदिर के सामने रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात व्यक्ति की रेत जब्त की गयी और इसके अलावा नवग्रह मंदिर के पास से मेवाराम गौड़ की दुकान जय शीतला मां बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, सक्सेना हॉस्पिटल के पीछे, आशीष पैलेस के पास जितेन्द्र सिंह कंषाना की दुकान कृष्णा बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की रेत को जब्त किया गया और इसके अलावा 2 लोडिंग गाडि़यां भी जब्त की गयी है। जिनसे यह लोग रेत सप्लाई करते थे। जब्त की गयी रेत की कीमत 2 लाख 84 हजार 240 रूपये बताई गयी है। इसके अलावा ट्रैक्टर में क्षमत से अधिक रेत भरने के लिये पटिया लगा लेते थे पुलिस ने उसको संज्ञान में लेकर भी कार्यवाही की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...