कैबिनेट मीटिंग में फैसला : मध्यप्रदेश के 7 जिलों में 36 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन

 भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की शिवराज सिंह चौहान मंत्री परिषद ने प्रदेश के 7 जिलों में 36 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इससे पहले केवल 3 जिले भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर को लॉकडाउन किया गया था। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा  बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी शनिवार रात 10-00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6-00 बजे तक टोटल लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान औद्योगिक गतिविधियों के अलावा सिर्फ आपातकालीन इस स्थिति में ही आम नागरिकों को बाहर निकलने की छूट दी गई है। विस्तृत गाइडलाइन सभी जिलों के कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...