7 हजार 663 पथ विक्रेताओं को 7 करोड़ 66 लाख 30 हजार रूपये का हुआ ऋण वितरण

मुरैना |  प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले के नगर पालिका सहित 8 नगरीय निकायों के शहरी क्षेत्र में 7 हजार 663 पथ विक्रेताओं को 3 मार्च 2021 तक 7 करोड़ 66 लाख 30 हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया है। यह बता दें कि प्रत्येक पथ विक्रेता को 10 हजार रूपये का ऋण बैंको से स्वीकृत कर वितरण कराया जाता है।

    जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर निगम मुरैना के 2 हजार 699 शहरी पथ विक्रेताओं को 2 करोड़ 69 लाख 90 हजार रूपये के ऋण वितरित किये गये है। नगर पालिका परिषद अम्बाह में शहरी क्षेत्र के 10 हजार 67 पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ 67 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद पोरसा के 843 पथ विक्रेताओं को 84 लाख 30 हजार रूपये, नगर पालिका परिषद सबलगढ़ के 854 पथ विक्रेताओं को 85 लाख 40 हजार रूपये, नगर पालिका बानमौर के 721 पथ विक्रेताओं को 72 लाख 21 हजार रूपये, नगर परिषद जौरा के शहरी क्षेत्र के 470 पथ विक्रेताओं को 47 लाख और झुण्डपुरा नगर परिषद के शहरी के 8 हजार 133 पथ विक्रेताओं को 19 लाख 70 हजार रूपये के ऋण वितरित किये गये है। यह वे पथ विक्रेता है, जो फुटपाथों पर खोमचा, हाथ ठेला, सब्जी, फल, मोची, दर्जी, रेडीमेट कपड़े सहित अन्य वस्तुओं के विक्रेय का काम करते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...