गुरुग्राम को मिली 72.73 करोड़ की 5 परियोजनाओं की सौगात

सीएम मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

चन्द्रभान भाटिया AD News 24

गुुरुग्राम। जिले के लोगों को 72.73 करोड़ की 5 विकास परियोजनाओं की सौगात मिली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिले की ये 5 परियोजनाएं भी प्रदेश की 163 परियोजनाओं का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री ने जिले में 2 परियोजनाओं का शिलान्यास व 3 नवनिर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी ऑनलाइन जुड़े रहे। केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पर राज्य सरकार का आभार जताया और कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी हरियाणा में विकास कार्य जारी है और यह सरकार की उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को पटौदी क्षेत्र के गांव मुसैदपुर में 6.63 करोड़ से तैयार नए आईटीआई भवन का तोहफा दिया तो वहीं सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल को अपग्रेड करके 100 बेड से 200 बेड का बनाने का रास्ता भी साफ हो गया। इस पर 47 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि खर्च की जाएगी। कोरोना काल में नागरिक अस्पताल के एक व्यवस्थित भवन की सबसे ज्यादा कमी महसूस हुई, जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा

मानेसर के एचएसआईआईडीसी के एकमात्र रिहायशी सेक्टर-1 में करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए सामुदायिक भवन की भी सौगात मिली। सेक्टर में लंबे समय से सामुदायिक केंद्र की मांग की जा रही थी। रविवार को सीएम ने मानेसर में स्वर्ण जयंती पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला भी रखी। गुरुग्राम और मानेसर में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए परियोजना को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

वहीं, जिले में किसानों के लिए प्रशिक्षण हॉस्टल का भी सीएम ने रविवार को लोकार्पण किया। इसके निर्माण पर 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। हॉस्टल का निर्माण सीएसआर के तहत एलडीसी लुई ड्रेफस कंपनी ने किया है। यह हॉस्टल गुरुग्राम में बागवानी कार्यालय के निकट बनाया गया है। ऑनलाइन उद्घाटन तथा शिलान्यास समारोह में गुरुग्राम की महापौर मधु आजाद, गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला, सोहना विधायक संजय सिंह, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश, जिला परिषद चेयरमैन कल्याण सिंह चैहान समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...