रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । ग्वालियर 9 मार्च। शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज 10 मार्च को कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 76वीं जयंती के अवसर पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। डाॅ्र शर्मा ने बताया कि 10 मार्च को प्रातः 7.30 कांग्रेस भवन, षिंदे की छावनी से शहर जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा प्रभात फैरी प्रारंभ की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें