रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया के 76वें जन्मदिन पर 10 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया गया। कटोराताल स्थित सिंधिया छत्री में स्व. माधवराव सिंधिया की 76वीं जयंती पर बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ग्वालियर व अंचल के राजनेता, समाजसेवी, व्यापारी व अन्य वर्गों के लोगों ने पहुंचकर पुष्पांजलि दी। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रात करीब 8.20 बजे कार्यक्रम में पहुंचे व अपने पिता की छत्री में पुष्प चढ़ाकर लोगों के बीच बैठे।
उन्होंने भजन संध्या के दौरान लोगों का नमन स्वीकार करने के बाद कार्यक्रम के अंत में धर्म गुरु सुक्खा सिंह, निखैर सिंह, फादर ए जॉन, कृपाल सिंह, अब्दुल अजीज कादरी का सम्मान किया। कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, रूस्तम सिंह, भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें