ग्वालियर शहर के अंदर 8 किलोमीटर में नैरोगेज ट्रेन दौड़ेगी

रेलवे स्टेशन विकास कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शहर के अंदर 8 किलोमीटर में अब मेट्रो के रूप में नैरोगेज ट्रेन दौड़ेगी। इस ट्रेन को चलाने के लिए दो दिन से भारतीय रेलवे स्टेशन विकास कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने पटरियों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने रविवार को सीइओ जिला पंचायत किशोर कानयाल के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्राथमिक तौर पर योजना को तैयार किया है। इसमें ट्रेन करीब 5 स्थानों पर रूकेगी जिससे इसमें बैठने वाले पर्यटक शहर की पुरातत्व एवं पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण कर सकें।

शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिर से नैरोगेज पटरियों पर दौड़ेगी। इस ट्रेन को शहर के पर्यटन एवं ऐतिहासिक क्षेत्रों में रोका जाएगा जहां पर पर्यटन भ्रमण करने एवं शहर को घूम सकें। इसके साथ ही ट्रेन का स्टापेज ऐसे स्थानों पर किया जाएगा जहां पर दो किलोमीटर के घेरे में पर्यटन अथवा पुरातत्विक स्थल हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...