कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 85 फरियादियों की हुई सुनवाई

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे कई फरियादियों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम हुआ तो कई फरियादियों की जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तय हुई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में ऐसी ही समस्याओं के आवेदन लेकर 85 फरियादी पहुँचे थे। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रेती फाटक लोहामंडी ग्वालियर से जन-सुनवाई में पहुँची श्रीमती प्रेमलता दुबे का नि:शुल्क इलाज कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी को दिए। इसी तरह उन्होंने अन्य जरूरतमंद फरियादियों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया । जन-सुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य ने एक – एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...