रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग द्वारा विक्रांत ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं जीवायएमसी क्लब के सहयोग से 9, 10 एवं 11 अप्रैल को जीवायएमसी क्लब सनातन धर्म मंदिर रोड पर महिला उद्यमी हाट का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु स्टॉल लेने वाली महिला उद्यमियों के लिए 6 मार्च तक आवेदन जमा किये जायेंगे। कैट महिला विंग की बैठक गत दिनों होटल लजीज में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्वालियर एवं ग्वालियर के बाहर की महिला उद्यमियों को आमंत्रित कर इस महिला हाट में एक ऐसा अवसर उपलब्ध कराया जायेगा, जहां वह आत्म निर्भर बनने की दिशा में आगे बढ सकें।
कैट प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती साधना शांडिल्य एवं महिला उद्यमी हाट की संयोजक श्रीमती रानी बंसल ने बताया कि अभी तक काफी महिला उद्यमियों ने संपर्क किया है और स्टॉल लेने के लिए आवेदन दिये हैं। हमने लगभग निःशुल्क की स्थिति में इस महिला हाट को प्रमोट किया है। बहुत ही न्यूनतम शुल्क जो महिला विंग की सदस्य हैं उनसे लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खानपान के स्टॉल, गैम जोन एवं सभी वैरायटी के उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। महिला उद्यमी हाट की विशेषता यह रहेगी कि सभी स्टॉल सिर्फ महिलाओं के लिए हैं और महिलाएं ही अपने द्वारा बनाये गये उत्पादों का विक्रय करेंगे। बैठक में श्रीमती सोमा जैन, श्रीमती निरुपमा मालपानी, श्रीमती बबीता डाबर, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती रोमा जैन, कु. लेखिता सिंघल, कु. वृतिका अरोरा, श्रीमती रीना गाँधी, श्रीमती सीमा धूपड, मोना शर्मा, श्रीमती जान्हवी रोहिरा आदि उपस्थित थीं। स्टॉल आवंटन के लिए कैट के दाल बाजार ऑफिस पर प्रिया दास से संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें