नगरीय निकाय चुनाव:BJP ने बनाई प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रबंध समिति, भगवानदास सबनानी को बनाया संयोजक

 भोपाल l भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय प्रबंध समिति का गठन कर दिया है। प्रदेश अध्क्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। जबकि समिति में नगरीय विकास एवं अावास मंत्री भूपेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 3 मार्च को फाइनल मतदाता सूची जारी किए जाने के बाद चुनाव की हलचल तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आयोग जल्दी ही चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। हालांकि बीजेपी की मैदानी तैयारी पिछले एक माह से तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 22 फरवरी से प्रदेश का दौरा शुरु कर दिया है। चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों की बैठकें संभाग स्तर पर भी शुरु हो चुकी हैं।
प्रदेश कार्यालय मंत्री डा. राघवेंद्र ने समिति की घोषणा गुरवार देर शाम कर दी है। जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, रजनीश अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, हितेष वाजपेयी, नरेंद्र पटेल, विकास विरानी,अभय प्रताप सिंह, रविंद्र यति, विजय अठवाल और शिवराज डाबी को सदस्य बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...