Ad news 24 अजय अहिरवार
(जेवर) पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे जी के आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एल चौरसिया जी एवं अनुविभागीय अधिकारी जतारा श्री योगेंद्र सिंह भदोरिया जी व थाना प्रभारी चंदेरा जितेंद्र यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध रेत उत्खनन के अभियान के अंतर्गत दिनांक 7/3/21 को चौकी जेवर द्वारा लोड़ा खिरक से अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए एक लाल रंग का mahendra ट्रैक्टर ट्राली जो रेत से भरी हुई जिसका इंजन नंबर REBW00336 है जिसका चालक नीरज पिता लालाराम प्रजापति निवासी ग्राम उपरारा अवैध रेत खनन कर रहा था जो चौकी जेवर पुलिस को देख कर भागने लगा जिसको हमराही स्टाफ की मदद से मौके पर समक्ष गवाहन शिवा बाल्मीकि एवं सत्येन्द्र यादव के मुताबिक जब्ती पत्रक मौके से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया व अपराध क्रमांक 49/ 21 धारा 379 ता.हिं. 53 क खनिज अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक श्री मातादीन यादव, अभिनेष यादव , आरक्षक जयकांत , लाखन अर्गल, व आलोक की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें