ग्वालियर। ग्वालियर से पुणे के लिये फ्लाइट शुरू होने पर चेम्बर आफ काॅमर्स ने ग्वालियर के सासंद विवेक नारायण शेजवलकर का आभार व्यक्त किया हैं। शेजवलकर जी ने स्पाइसजेट को पुणे फ्लाइट के लिए पत्र लिख कर इसे समर शेड्यूल में शामिल करवाया था।
ग्वालियर-पुणे फ्लाइट 29 मार्च से सोमवार,बुधवार,शुक्रवार को ग्वालियर ओर पुणे से चलेगी
ग्वालियर से यह फ्लाइट 3.20 मिनिट पर चलकर 5.45 मिनिट पर पुणे पहुंचेगी
वहीं पुणे से यह फ्लाइट सोमवार,बुधवार,शुक्रवार को 12.45 दोपहर चलकर 2.50 मिनिट पर ग्वालियर पहुंचेगी
इसके लिए मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल सयुंक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल उपाध्यक्ष पारस जैन मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल सयुंक्त मानसेवी सचिव ब्रजेश गोयल कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल ने सांसद श्री विवेकनारायण शेजवलकर का आभार व्यक्त किया है ओर ग्वालियर के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा बताते हुए इसे व्यापारिक ओर ओधोगिक विकास के लिए आवश्यक सुविधा बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें