मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं परीक्षा की समय-सारिणी में आंशिक संशोधन किया है। यह संशोधन ईद पर दो पेपरों के बीच गैप नहीं मिलने, एक समूह के दो पेपर एक ही दिन होने समेत अन्य कारणों से किया गया है। 12वीं की परीक्षा में जीव-विज्ञान, भारतीय संगीत, इनफॉरमेटिक प्रैक्टिसेस व 10वीं की परीक्षा में गणित के पेपर की तिथि में संशोधन किया गया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...