शुक्रवार, 19 मार्च 2021

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं परीक्षा की समय-सारिणी में आंशिक संशोधन किया है। यह संशोधन ईद पर दो पेपरों के बीच गैप नहीं मिलने, एक समूह के दो पेपर एक ही दिन होने समेत अन्य कारणों से किया गया है। 12वीं की परीक्षा में जीव-विज्ञान, भारतीय संगीत, इनफॉरमेटिक प्रैक्टिसेस व 10वीं की परीक्षा में गणित के पेपर की तिथि में संशोधन किया गया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:48 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...