रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर | त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में जिले में निर्वाचन की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं।
ग्वालियर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही 10 से 15 ग्राम पंचायतों का समूह बनाकर क्लस्टर लेवल पर एआरओ की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही एआरओ के ऑफिस का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। एक जनवरी 2021 की स्थिति में जिन मतदान केन्द्रों पर 820 से अधिक मतदाता हैं उनमें अधिक मतदाताओं को यथासंभव उसी पंचायत के अन्य मतदान केन्द्रों में समायोजित किया जाएगा अथवा नवीन मतदान केन्द्र की स्थापना की जाकर मतदाताओं को जोड़ा जायेगा।
पंचायत चुनाव के लिये आयोग द्वारा ईव्हीएम के लिये डीएमएम एवं पॉवर बैंक की उपलब्ध कराई गई है। आयोग के माध्यम से प्राप्त सामग्री का सत्यापन कर लिया गया है। निर्वाचन के दौरान शिकायतों के निराकरण हेतु दल का गठन किया जाकर कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला मुख्यालय तथा ब्लॉक मुख्यालय पर प्रशिक्षण केन्द्रों का चयन तथा मास्टर ट्रेनरों की व्यवस्था की गई है। एनआईसी द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर में अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण संकलित किया गया है ताकि मतदान एवं मतगणना दलों के गठन एवं रेंडमाइजेशन में कोई असुविधा न हो। सेक्टर एवं जोनल का निर्धारण तथा नियुक्ति की कार्रवाई भी कर ली गई है।
निर्वाचन के लिये अन्य विभागीय अधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ दिए जाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें