झूंठे नारियल कमलनाथ ने फोडे थे, हम नहीं फोडते: बीडी शर्मा

नगरीय निकाय में गुजरात से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे

ग्वालियर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि भाजपा विकास की राजनीति में विश्वास करती है, हम झूंठे नारियल नहीं फोडते और न ही यह हमारे संस्कार में है। झूंठे नारियल तो उन्होंने (कमलनाथ) ने फोडे। शर्मा ने कहा कि झूंठे नारियल फोडने वालों को जनता ने औकात भी दिखा दी। वह सत्ता से बाहर भी हो गये। 

आज अपरान्ह ग्वालियर में अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इसी झूंठ के कारण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके जोडीदार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश की राजनीति में अप्रासंगिक हो गये हैं। दिग्विजय सिंह तो स्वयं कहते है कि उनके चुनाव प्रचार करने से कांग्रेस के वोट कम होते हैं। इसी तरह दिग्विजय की छाया में कमलनाथ भी कांग्रेस को गर्त में ले जाने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि भाजपा एक मजबूत संगठन है और आगामी नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी गुजरात से भी ज्यादा 86 प्रतिशत से अधिक सीटें प्राप्त कर राज्य में इतिहास बनाने का काम करेगी। श्री शर्मा ने जोडा कि नगरीय निकाय के लिये वह भाजपा का घोषणा पत्र जनता की राय लेकर जनता के विंदुओं को भी शामिल कर तैयार कर सामने लायेंगे। 

उन्होंने कहा कि वह लगातार संगठन की बैठकें कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत वह लगातार दौरे कर रहे हैं, और उन्होंने नौ बडे निगमों के दौरे भी पूरे कर लिये हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि वह बूथ से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों से सीधी चर्चा कर भाजपा को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है। उन्होंने बताया कि पार्टी अब अपने घोषणा पत्र के लिये तैयारी कर रही है। इसके लिये वह प्रबुद्ध जनों से लेकर जनता से राय शुमारी करने में लगी है। इस राय शुमारी के बाद ही घोषणा पत्र जारी किया जायेगा। शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही वह एक ईमेल आईडी और वाटसएप नंबर भी जारी कर रहे हैं जिस पर लोग अपनी राय को भेज सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि वह एक युवाओं की ऐसी टीम भी तैयार कर रहे हैं, जिसके द्वारा वामपंथियों द्वारा सोशल साइट पर किये जाने वाले दुष्प्रचार का सोशल साइट पर ही उचित जबाब दिया जा सके। उन्होने बताया कि वामपंथी युवा पूरे योजनाबद्ध तरीके से सोशल साइट पर अपनी बात को लगातार आगे बढा कर लोगों में भ्रम पैदा करते हैं। इससे देश की विदेशों तक भी छवि खराब हो रही हैं इसे रोकने के लिये अब भाजपा से संबंधित तथा अन्य युवाओं की टीम वामपंथियों को उचित जबाब देकर भारत की छवि को बरकरार रख सकेगा। 

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल आजादी की हीरक जयंती के अवसर पर कल से दांडी यात्रा की शुरूआत की है। इसका उददेश्य देश की आजादी में शहीदों द्वारा किये गये योगदान को फिर से याद करना है साथ ही युवा पीढी को भी इसकी जानकारी मिल सके कि शहीदों ने क्या योगदान आजादी के लिये किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन हो इसका अभियान तेजी से चलाने और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन के लिये लोगों को प्रेरित करने उनका सहयोग करने के लिये अभियान चलाने का भी फैसला किया है । इसकी शुरूआत उन्होने आज जेएएच पहुंच कर की। बीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के 147 देशों को वैक्सीन देकर वसुदैव कुटम्बकम की अवधारणा को आगे किया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों को भी वैक्सीन देने का फैसला कर जनता में वाह वाही लूट ली है। आज भाजपा के मंडल स्तर तक के प्रशिक्षण के बारे में बीडी शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। भाजपा ने1070 मंडलों में प्रशिक्षण देने का तय किया है जिसमें से 1040 में प्रशिक्षण पदाधिकारियों को दिया भी जा चुका है। 

इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, सांसद विवेक शेजवलकर, भिंड सांसद संध्या राय, पूर्व विधायक मदन सिंह कुशवाह मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...