नगर-निगम ‘सम्पत्ति कर शिविर’ का आयोजन आज ‘चेम्बर भवन’ में

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । एमपीसीसीआई की माँग पर नगर-निगम, ग्वालियर द्वारा आज  23 मार्च को प्रातः 11.00 से 01.00 बजे तक ‘सम्पत्ति कर शिविर’ का आयोजन श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सभागार (चेम्बर भवन) में किया गया है । शिविर का उद्घाटन आयुक्त, नगर-निगम, श्री शिवम वर्मा जी द्वारा किया जाएगा ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित आज के शिविर में शहर में कहीं का भी सम्पत्ति कर, जमा किया जा सकता है । 

पदाधिकारियों ने व्यवसाई एवं उद्योगपतियों से अपील की है कि वह शिविर में मास्क अवश्य लगाकर आएँ एवं कोरोना गाइड लाईन का पालन कर, सम्पत्ति कर शिविर का लाभ उठाएँ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...