डीजीपी, म. प्र. एवं आई. जी., ग्वालियर रेंज सहित पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर को लिखे पत्र
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । औद्योगिक क्षेत्र महाराजपुरा के पीछे अवैध रूप से रह रहे, गुर्जर समाज के लोगों द्वारा आज दिनांक 19 मार्च को दोपहर में लगभग 12.00 बजे ‘जन्म दिवस’ कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों को भयभीत करने की मंशा से खुलेआम फायरिंग की घटना पर एमपीसीसीआई ने तीव्र रोष व्यक्त करते हुए, पुलिस महानिदेशक, म. प्र. पुलिस एवं पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालिरर रेंज सहित पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर को पत्र लिखकर, घटना के दोषी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी कर, सख्त कार्यवाही किए जाने की माँग की गई है ।
एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आज घटित घटना की लिखित शिकायत स्थानीय उद्यमियों द्वारा महाराजपुरा थाना प्रभारी से की गई है । साथ ही, घटना के फुटेज भी संबंधित थाना प्रभारी को उद्योगपतियों द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि वर्तमान कोविड-19 के कारण उद्योगपति एवं व्यवसाईयों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित है और वहीं दूसरी ओर शहर में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास अवैध रूप से रहकर, कुछ लोगों द्वारा उद्यमियों को भयभीत करने की दृष्टि से आए दिन उत्पात किया जाता है । आज महाराजपुरा औद्योगिक में दोपहर में 12.00 बजे की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है ।
एमपीसीसीआई द्वारा प्रेषित पत्रों में पुरजोर माँग की गई है कि महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति बगैर किसी भय के अपनी इकाईयों का संचालन कर सकें । इस हेतु उपरोक्त घटना के दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए तथा अवैध रूप से निवासरत् लोगों के हथियारों के लायसेंस निरस्त किए जाए, जिससे उद्योगपति बगैर किसी भय के अपनी इकाईयों का सुचारू रूप से संचालन कर सकें ।
पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से माँग की है कि महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन होने वाली इस प्रकार की कार्यवाहियों को सख्ती से रोके जाने की महती आवश्यकता है तथा इस हेतु उक्त औद्योगिक क्षेत्र की बाउण्ड्री के पास अवैध रूप से निवासरत् सभी लोगों के हथियार जप्त किए जाना आवश्यक है । साथ ही, अवैध वस्ती के विरुद्ध भी उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाना भी आवश्यक है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें