भोपाल के पास छोटा प्लेन क्रैश, कैप्टन सहित दो ट्रेनी पायलट घायल

भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ने के थोड़ी देर बाद ही एक छोटा प्लेन क्रैश होकर गांधी नगर के पास खेतों में गिर गया। हादसे में एक कैप्टन समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो ट्रेनी पायलट शामिल हैं। हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। ।ैच् दिनेश कौशल ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

हादसा गांधीनगर के ग्राम बड़वाई के खेतों में हुआ। बताया जाता है कि इंजन बंद होने के कारण यह ट्रेनी प्लेन खेतों में गिर गया। कैप्टन का नाम अश्विनी शर्मा बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। बताया जाता है कि तीनों इसे लेकर गुना जा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...