छत्रसाल आवासीय कालोनी में असामाजिक तत्वों से लोग परेेशान, कार्यवाही को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन

 सागर से यशवंत  चौधरी की रिपोर्ट

सागर  । नगर में बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल आवासीय कॉलोनी मैं देह व्यापार का आरोप लगाते हुए छत्रसाल आवासीय कॉलोनी की महिलाओं ने एसपी सागर को एक ज्ञापन सौंपा महिलाओं का कहना है कि सुजाता नायर नाम की एक महिला जो कि शासकीय कर्मचारी है जिला चिकित्सालय में नर्स के पद पर है वह और उसकी एक लड़की देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं जिस कारण से आवासी कॉलोनी में आसपास के क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है जिस कारण से आए दिन  हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना  करना पड़ता है इस महिला के द्वारा हमारे पड़ोस की एक महिला के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था और वह महिला  अभी भर्ती है । एसपी  से मांग करते हुए कहा गया कि ऐसी औरतों को कालोनी से हटा दिया जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...