जीवाजी विश्वविद्यालय में स्थापित होगा कृषि संकाय

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के टण्डन हॉल में मंगलवार को विधा संबन्धी योजना तथा मूल्यांकन बोर्ड की विशेष बैठक हुई। कुलपति प्रो संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से प्रस्ताव के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय में अतिरिक्त संकाय के रूप में कृषि संकाय को परिनियम 10 के अंतर्गत

 स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मापदंडों के पाठ्यक्रम में पूर्ण किए जाने की बात हुई। 

बैठक की शुरुआत में नए सदस्यों में एसके सिंह और प्रो ओपी मिश्रा का स्वागत भी किया गया।

मीटिंग में कुलाधिसचिव प्रो उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो आनन्द मिश्रा, डीसीडीसी डॉ केशव सिंह गुर्जर, प्रो योगेश उपाध्याय, प्रो एसके सिंह, प्रो पीके तिवारी, प्रो संजय कुलश्रेष्ठ, प्रो मुकुल तैलंग, प्रो एसके शुक्ला, प्रो जेएन गौतम और प्रो ओपी मिश्रा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...