गुरुवार, 18 मार्च 2021

कमिश्नर सागर संभाग ने किया टीकमगढ़ जिले के कई स्वास्थ केन्द्रो व आंगनवाड़ी केन्द्रो का औचक निरीक्षण

अजय अहिरवार AD News 24 



 टीकमगढ़। सागर सम्भाग कमिशनर श्री मुकेश शुक्ला के टीकमगढ़ जिले मे प्रवेश करते ही विभागो मे हडकंप मच गया । अधिकारी भी दौडते नजर आये।कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने कोरोना के बारे मे स्वास्थ केन्द्रो के कर्मचारियो से बात की वहाँ की सुविधाओ जायजा लिया और जो सुविधा नहीं है उसे जल्द ठीक कराने के लिये सम्बंधित अधिकरीयो को आदेशित किया।  जनपद कार्यालयो मे हुए भ्रष्टचार की फायलो को देखा और अधिकारीयो को उचित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया।आंगनवाड़ी केन्द्रो का भी औचक निरीक्षण किया व कुपोषित बच्चो के बारे मे भी जानकारी ली और केन्द्रो कीं इमारतो को भी देखा और पर्यवेक्षको से लोगो को दी जाने वाली योजनाओ के बारे मे भी पूछा।लोगो ने अपनी समस्याओ के आवेदन भी  कमिशनर शुक्ला को दिये जिसमे शुक्ला जी ने सम्बंधित अधिकरीयो को लोगो की समस्याओ का तुरंत निराकरण करने के लिये आदेशित किया।इस मौके पर सम्भाग कमिशनर मुकेश शुक्ला,टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी जी,जतारा एस डी एम  सौराभ सोनवडे,जिला सी ई ओ मालवीय जी,पलेरा जनपद एम आर मीणा जी,परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा,पर्यवेक्षक उमा खरे  बराना सेक्टर के साथ जिले के कई अधिकारी उपस्थित रहे।इसी मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र संजयनगर  का भी निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यकर्ता सहायिका और पर्यवेक्षक से केंद्र संचालन और हितग्राहीयों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी पूंछी  गई. केंद्र संचालन की सराहना की ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...