सामुदायिक शौचालय पर मिला ताला, डब्ल्यूएचओ सस्पेंड

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। निरीक्षण पर निकले निगमायुक्त को क्षेत्रीय कार्यालय 17 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 39 में सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा मिला। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इस लापरवाही पर डब्ल्यूएचओ पुरूषोतम मौरे को निलंबित कर दिया है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए टीम कभी भी ग्वालियर में दस्तक दे सकती है। ऐसे में नगर निगम आयुक्त ने सुबह 6 बजे से सभी अधिकारियों की फील्ड में ड्यूटी लगाई है। साथ ही वह स्वयं भी लगातार सुबह निरीक्षण कर प्रत्येक स्थल का जायजा ले रहे हैं। विगत दिनों निगमायुक्त ने अंतरिक सर्वे कराया था, जिसमें कई लापरवाही मिली थी। इस मामले में उन्होंने एक वार्ड मानीटर और एक डब्ल्यूएचओ को निलंबित किया था, लेकिन निगम के कर्मचारियाें की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ है। गुस्र्वार को भी सामुदायिक शौचालय बंद मिला, इसके चलते डब्ल्यूएचओ को निलंबित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...