ओजस्विनी विचार मंच की द्वितीय वर्षगांठ पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

कविता, भजन, फाग गाकर मनाई वर्षगांठ   

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । बड़े  हर्ष और उल्लास के साथ 46 बहनों की प्रतिभागिता ने  विचार मंच की द्वितीय वर्षगांठ को रंगारंग कार्यक्रम द्वारा यादगार बना दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अपर्णा पाटिल उपस्थित रहीं एवं अध्यक्षता डॉ. राजरानी शर्मा ने की । बहनों द्वारा गीत, कविता, भजन, फाग आदि की मनमोहक प्रस्तुति ने बसंत और होली की अनुपम छटा बिखेर कर कार्यक्रम को रोमांच से भर दिया । कई बहनों ने ओजस्विनी विचार मंच से जुड़ने के बाद उनके व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। 

संचालन श्रीमती प्रेक्षा नाइक, वार्षिक प्रतिवेदन डॉ मंदाकिनी शर्मा, सरस्वती वंदना श्रीमती नीलम शुक्ला, अतिथि परिचय श्रीमती अमिता गुप्ता एवं आभार डॉ कल्पना शर्मा ने किया । कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभागी बहनों में मुख्य रूप से मानसी सोलापुर, रिचा गुप्ता, नीतू भारद्वाज, अर्चना बामनगया, मंजू शर्मा, सीमा दुबे, जाई शेजवलकर, शारदा बलौदी,जिज्ञासा सिंह, अर्पणा मिश्रा, तुलसी गुप्ता,मोहिनी गुप्ता और नन्ही परी रित्विका आदि बहनों ने भाग लिया । सभी बहनों की उपस्थिति और उत्साह ने मंच को नई ऊर्जा और शक्ति से भर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...