कलेक्टर ने ली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की समीक्षा मीटिंग

 अजय अहिरवार AD News 24

 पलेरा। आज टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी जी ने पलेरा परियोजना के सभी सैक्टर सुपरवाईजर एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की जनपद पलेरा के सभाकक्ष मे समीक्षा मीटिंग ली।जिसमे कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी जी  परियोजना पर पोषण पखवाड़ा विकासखंड स्तरीय कार्यशाला लोगो के ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड को लेकर विशेष निर्देश दिए प्रदेश मे कोरोना के फैलते संक्रमण को लेकर सभी को कोरोना  वैक्सीन को लगवाने को लेकर व सभी को वेकसीन लगवाने हेतू आंगनवाड़ी कार्याकर्ताये लोगो को प्रेरित करे ऐसे  विशेष निर्देश दिए और कहा कि 45 साल से लेकर 65 साल की सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने जो लोगो के आयुष्मान कार्ड लोगो को प्रेरित कर बनबाये ही जिसकी जिला कलेक्टर ने प्रशंसा की है और खुशी जाहिर की है।

इसी के साथ जतारा एस डी एम श्री सौरभ सोनवडे जी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की वे अपने अपने आंगनवाड़ी केन्द्रो के अन्तर्गत आने वाले सभी हित्ग्राहीयो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाए एवं कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे।एन आर सी को लेकर कहा की कुपोषित बच्चो को एन आर सी मे भर्ती करवाये जिससे उनका कुपोषण खतम को सके और बच्चे स्वास्थ रहे।इसके आलावा श्री सुभाष द्विवेदी जी ने दूर दूर से आये लोगो की समस्याए सुनी और उनके निराकरण के लिये आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम के दौरान  बैठक में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी, जतारा एसडीएम श्री सौरभ सोनवडे, जिला सशक्तिकरण अधिकारी रितु जा चौहान, पलेरा तहसीलदार श्री कमलेश कुशवाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम आर मीणा,परियोजना  परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा,परियोजना स्टाफ महेंद्र भास्कर,कपिल वर्मा,सेक्टर सुपरवाईजर,भगवती वर्मा आदी महिला बाल विकास का समस्त स्टाफ के साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये उपस्थित रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...