कांग्रेस ने निगम चुनाव में वचन पत्र के लिये सुझाव मांगे

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व पार्षदो की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ  के निर्णयनुसार नगर निगम ग्वालियर के चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र तैयार करने के लिये सुझाव आमंत्रित किए गये हैं। साथ ही 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस कार्यक्रम को भव्यता से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। 

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बैठक में कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी के परिपत्र में जो दिशनिर्देश प्राप्त हुए हैं उसके अनुरूप ग्वालियर महानगर को स्वच्छ और सुंदर हाईटेक बनाए जाने के संकल्प को लेकर वचन पत्र तैयार किया जाएगा, जिससे ग्वालियर महानगर देश में प्रथम नंबर पर विकास की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहे। 40 साल से नगर निगम में भाजपा काबिज होने के कारण शहर विकास की दोड़ में पिछड़ गया है, ग्वालियर को आधुनिक बनाने के लिये कांग्रेस संकल्पित है, इस ही संकल्प को लेकर वचन पत्र तैयार किया जाएगा।  डॉ. शर्मा ने बताया कि 20 मार्च को पूरे प्रदेश में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, उसके अनुरूप तिरंगा यात्रा महात्मा गांधी की प्रतिमा से प्रारंभ होगी जो कांग्रेस कार्यालय पर समाप्त होगी।  

बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, पूर्व अध्यक्ष चंन्द्रमोहन नागोरी, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, वीर सिंह तोमर, चतुर्भुज धनोलिया, पूर्व नेताप्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, पूर्व पार्षद अलबेल घुरैया आदि उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...