ग्वालियर में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, नहीं संभले तो बिगडेंगे हालात

शनिवार को निकले 42 नये संक्रमित

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कोरोना बढ़ने की एक बहुत बड़ी बजह बाजारों में भीड़ और मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होना है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें भी दिन में बाजारों में कार्रवाई करती नजर नहीं आती हैं। यही कारण है कि हर दिन के साथ कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। यही नजारा मेला में भी देखने को मिला है। यहां भी सैकड़ों की संख्या में लोग बेखौफ बिना मास्क के घूम रहे हैं और कोरोना को न्यौता दे रहे हैं। साथ ही रात को 10 बजे बाजार बंद के प्रतिबंध की बात है तो इसका भी पालन होता नहीं दिख रहा है। खान पान सेंटर को छूट मिलने की आड़ में बाजार खुले नजर आ रहे हैं।

शनिवार को जिले में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हुई है। जो संक्रमित की मौत हुई है वह चार दिन पहले संक्रमित हुआ था। नए संक्रमित में दो व्यवसायी व इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सभी संक्रमित से संपर्क कर उनकी हिस्ट्री खंगाली है। इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो हाल ही में बाहर शहरों से आने वालों के संपर्क में आए थे। शनिवार को 1133 सैंपल की रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में से 42 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव के रूप में आई है। मतलब 42 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 18446 हो गई है, जबकि शहर में कोरोना संक्रमित गोल पहाड़िया कंबल केन्द्र निवासी 54 वर्षीय राजू भिलवार की मौत हो गई है। राजू 16 मार्च को संक्रमित मिले थे। तभी से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था। इस एक मौत के साथ जिले में अभी तक कुल मौत 313 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...