नोयडा में 12 मार्च से आयोजित प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन

 ग्वालियर। फिजीकली चेलेन्जेड क्रिकेट एसोशिएसन फॉर इंडिया के तत्वाधान में ग्रेटर नोयडा में 12 मार्च से होने जा रहे पहले दिव्यांग वल्र्ड टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिला खेल परिसर कंपू में मप्र की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन किया गया।

        निःशक्त जन खेल एवं कल्याण समिति के सहसचिव उमेश बाबू गुप्ता ने बताया कि नोयडा टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में 28 राज्यों की टीमे भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन टी-10 फॉर्मेट में किया जायेगा। जिसमे मप्र की टीम प्रदीप सिंह भदौरिया की कप्तानी में नोयडा खेलने जायेगी
           टीम इस प्रकार है - प्रदीप सिंह भदौरिया (कप्तान),संजीव शर्मा, रामनिवास गुर्जर, प्रतीक द्विवेदी, योगेंद्र भदौरिया (विकेटकीपर) , धीरेंद्र भदौरिया, शिवांशु शर्मा (ग्वालियर) , सूरजभान शर्मा ,मनमोहन गिल (डबरा), सचिन सिसोदिया (उपकप्तान) (राजगढ़), आकाश यादव (छिंदवाड़ा), संजीव साहू (छत्तरपुर), गोपाल ठाकुर (रीवा), शिवम राठौर (अनूपपुर), कोच एवं मैनेजर श्री संजय सिंह तोमर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...