मंगलवार, 23 मार्च 2021

इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से वनडे सीरीज

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच आज होगा। यह डे-नाइट वनडे दोपहर 1.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद इंग्लिश टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। तब इंग्लैंड 31 रन से जीती थी। भारतीय टीम उस हार का भी बदला लेना चाहेगी। दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे की बात करें तो उसमें भी इंग्लैंड ही भारी रही है। इस दौरान टीम इंडिया को 4 बार शिकस्त दी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 3 वनडे से जीती नहीं है। पिछली बार उसने इंग्लैंड को 12 जुलाई 2018 को नॉटिंघम वनडे में 8 विकेट से हराया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अप्रैल तक नहीं कराई ई - केवायसी तो नहीं मिलेगा राशन

ग्वालियर 10अप्रैल । शेष बचे खाद्यान्न पर्चीधारी परिवारों की ई-केवायसी कराने का काम जिले में अभियान बतौर जारी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहा...