पत्रकार समाज को स्वस्थ रखते हैं, उन्हें स्वस्थ रखना हम सबकी जिम्मेदारी-भूपेन्द्र जैन

रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर। प्रेस और मीडिया के कर्मियों का उद्देश्य समाज को गलत बातों से रोकना है। उनका काम एक ऐसे डॉक्टर की तरह है जो सदैव जागरूकता के रूप में काम करता है और समाज को स्वस्थ रखता है। प्रेस और मीडिया के पत्रकार साथियों को स्वस्थ रखना समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है। वर्तमान परिवेश में भागा-दौडी की जिंदगी और अत्यधिक कार्य का बोझ, खबरों की प्रतिस्पर्धा प्रेस और मीडिया जगत के लिए एक ऐसा उदाहरण बन गई है जहां कहीं न कहीं अपने स्वास्थ्य से खिलवाड करते हैं। अतः मेडीकल कैम्प और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेस और मीडिया के लोगों का ध्यान रखना हम सबकी जिममेदारी है। यह बात कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने डीएनए शुगर क्लीनिक पर आयोजित प्रेस मीडिया के पत्रकार साथियों के लिए एवं उनके परिवारजनों के लिए आयोजित निःशुल्क मेडीकल कैम्प में कही। इस अवसर पर डीएनए शुगर क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ. नवनीत अग्रवाल ने कहा कि ना सिर्फ प्रेस मीडिया बल्कि समाज के हर उस वर्ग को हम लाभान्वित करना चाहते हैं जो कि शुगर और ब्लेड प्रेशर के खर्च को अफोर्ड नहीं कर पा रहा है। इसमें हम परीक्षण तो चैरिटेबल रूप में कर ही रहे हैं साथ ही जैनेरिक दवाइयों के माध्यम से इस वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री औषधि योजना के अंतर्गत यह दवाईयां कम शुल्क पर मिलती हैं और हम प्रयास कर रहे हैं कि परीक्षण कार्य भी कम शुल्क पर हो जाये। 

डीएनए शुगर क्लीनिक की स्थापना गस्त के ताजिया पर कॉम्पलेक्स में की गई है, जहां ऐसे चिकित्सकों का समूह सेवाएं दे रहा है जो बाजार से बहुत कम दरें लेता है और आज इस शिविर में निःशुल्क रूप से परीक्षण और सलाह दी गई। शिविर में प्रबंधक अनिल मंगल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल मूंदडा, स्वाति अग्रवाल, रोहित खंडेलवाल, डॉ. देवांश अरोरा, डॉ. सीमा राणा आदि ने परीक्षण और परामर्श प्रदान किया। सोमवार 22 मार्च को वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान और डीएनए शुगर क्लीनिक मिलकर बुजुर्गों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...