कोरोना संक्रमण को लेकर नगर निगम मुरैना कमिश्नर और एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक

मुरैना । शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दुकानदार न केवल सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं, बल्कि दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी व ग्राहक मास्क लगाएं यह सुनिश्चित किया जाए। शहर में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। संक्रमितों की संख्या 20 से अधिक होने पर सख्ती की जाएगी। यह बात शुक्रवार को व्यापारियों की बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता ने कही। बैठक में एसडीएम आरएस बाकना सहित व्यापारी संगठनों से 40 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रशासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे है, वहीं शहर की जनता को भी शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करना चाहियें। उन्होंने  यह भी कहा कि किसी ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया तो उस पर कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...