शनिवार, 27 मार्च 2021

कोरोना संक्रमण को लेकर नगर निगम मुरैना कमिश्नर और एसडीएम ने ली व्यापारियों की बैठक

मुरैना । शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दुकानदार न केवल सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं, बल्कि दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी व ग्राहक मास्क लगाएं यह सुनिश्चित किया जाए। शहर में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। संक्रमितों की संख्या 20 से अधिक होने पर सख्ती की जाएगी। यह बात शुक्रवार को व्यापारियों की बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता ने कही। बैठक में एसडीएम आरएस बाकना सहित व्यापारी संगठनों से 40 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रशासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे है, वहीं शहर की जनता को भी शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करना चाहियें। उन्होंने  यह भी कहा कि किसी ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया तो उस पर कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अप्रैल तक नहीं कराई ई - केवायसी तो नहीं मिलेगा राशन

ग्वालियर 10अप्रैल । शेष बचे खाद्यान्न पर्चीधारी परिवारों की ई-केवायसी कराने का काम जिले में अभियान बतौर जारी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहा...