स्कूलों के लिए बनाई जाएगी अलग गाइडलाइंस
रविकांत दुबे AD News 24
भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल 2021 नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने बताया है कि नए सत्र के पहले दिन से सभी स्कूल खुलेंगे एवं कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के नाम पर नए सत्र में स्कूलों को बंद नहीं रखा जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जहां पर कोरोना का प्रभाव कम है, वहां एहतियात के साथ क्लास संचालित होंगी। क्लास में कैपिसिटी से कम छात्रों को बिठाया जाएगा. इस दौरान कोरोना प्रभावित इंदौर-भोपाल के चिह्नित इलाकों के स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पिछला सत्र बच्चों का घर में बीता है। जिससे पढ़ाई पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है लेकिन अब कोरोना की वजह से स्कूलों में पढ़ाई को और बंद नहीं रखा जा सकता है।
इंदर सिंह परमार ने कहा कि इंदौर भोपाल जैसे बड़े शहरों के जिन क्षेत्रों में संक्रमण ज्यादा है। वहां के स्कूलों को लेकर अलग गाइडलाइन बनाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में ज्यादा बच्चे हैं, वहां दो शिफ्ट में स्कूल चलाने पर भी विचार किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही स्कूल संचालकों से चर्चा की जाएगी।
10 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार
ग्वालियर । महाशिवरात्रि पर बुधवार की रात 12 बजे से 28 घंटे तक दोपहिया वाहन अचलेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जा पाएंगे। वाहनों को सनातन धर्म मंदिर से पहले व दूसरी तरफ बीएसएनएल कार्यालय के पास से वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, भूतेश्वर व घासमंडी में स्थित मंगलेश्वर मंदिर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अचलेश्वर मंदिर पर तीन शिफ्टों में बल की तैनाती की जाएगी। महिला पुलिस बल के साथ निगरानी के लिए क्राइम ब्रांच की भी तैनाती की जाएगी।
गुरुवार की आधी रात तक वाहन का प्रवेश पर रोक रहेगीः डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया ने बताया कि जयेंद्रगंज को जाम से मुक्त रखने के लिए जयेंद्रगंज व बीएसएनएल चैराहे पर ट्रैफिक के जवान तैनात किए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर बुधवार की रात 12 बजे से दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके अलावा रोड के दोनों साइड श्रद्धालु टेंट लगाकर अनवरत प्रसाद का वितरण करते हैं। इसलिए बुधवार की रात को 12 बजे से अचलेश्वर मंदिर पर वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंध कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें