जीएसटी के खिलाफ कैट ने दिया धरना,व्यापारी कोई नींबू नहीं जो हर कोई निचोड ले : भूपेन्द्र जैन

ग्वालियर। जीएसटी की विसंगतियों के खिलाफ एवं ऑनलाइन कंपनियों की मनमानी के विरुद्ध कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आज 13 मार्च 2021, शनिवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक व्यापारियों के साथ इंदरगंज चौराहे पर धरना दिया गया। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा व्यापारी कोई नींबू नहीं है जो कोई भी आकर निचोड ले। अब व्यापारी जागरूक हो चुका है। व्यापारी अब किसी भी स्थिति में अन्याय सहन नहीं करेगा। व्यापारी अपने साथ होने वाले हर अन्याय का डटकर मुकाबला करेगा। धरने में बडी संख्या में शहर के व्यापारी उपस्थित थे।

धरने को संबोधित करते हुए व्यापारियों ने कहा कि अब वो समय नहीं है कि हमें कोई भी चांटा मारे तो हम दूसरा गाल आगे कर देंगे। सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। व्यापारी अब दमन को सहन नहीं करेंगे। जीएसटी की विसंगतियों और ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ व्यापारियों ने धरना दिया था। आंदोलन के अगले चरण में 20 मार्च को रैली निकालेंगे। रैली शाम 4 बजे नदी गेट से प्रारंभ होगी। यह रैली दाल बाजार, नया बाजार, कम्पू, रॉक्सी पुल, महाराज बाडा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, ओल्ड हाईकोर्ट होते हुए इंदरगंज चौराहे पर पहुंचेगी। इसके बाद 26 मार्च को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिये जायेंगे। जिला संयोजक दीपक पमनानी एवं कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल ने जीएसटी के प्रावधानों के बारे में बताया।

धरने को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश अग्रवाल, दिलीप पंजवानी, अनिल जैन, कविता जैन, रवि कुमार गर्ग, बबलू गुप्ता, रवि अग्रवाल, राजेश मारवाडी, प्रकाश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, दीपक राठौर, मदन मोहन शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजकुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, आशीष जैन, कृष्ण बिहारी गोयल, महेन्द्र साहू, साकेत आनंद, सनी जैन, शिवा, अमित जैन, न्यू शंकर प्लायवुड, राजू ओम साइकिल, कन्हैया प्लास्टिक, प्रोविजन स्टोर, मनोज कुमार, सुनील जैन, संजीव दीक्षित, पारस जैन, दिलीप खंडेलवाल, मनोज चतुर्वेदी, प्रदीप भवानी, गालव राज शिवहरे, विनय जैन, पुनीत, दीपक जैन, बसंत, कमल पुनियानी, पवन गुप्ता, राजीव जैन, विजय खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल आदि ने संबोधित किया। कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन उपाध्यक्ष विवेक जैन ने किया। मनोज अग्रवाल, मुकेश कुमार जैन, प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, मयूर गर्ग, श्रीमती रीना गांधी, ललित गांधी, विपिन अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...