चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष, स्व गोविन्ददास अग्रवाल के निर्वाण पर व्यापार-उद्योगजगत् ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियरर्,  । एमपीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, स्व. श्री गोविन्ददास अग्रवाल के निधन पर शनिवार को चेम्बर भवन में विनम्र श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित शहर के अनेक व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों व उद्योगपतियों ने उपस्थित होकर, एमपीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, स्व. श्री गोविन्ददास अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा एमपीसीसीआई स्व. अग्रवाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि . श्री गोविन्ददास जी अग्रवाल को मैं, नमन करता हूँ । मैने, उन्हें व्यापारी व समाजसेवी के रूप में सदैव देखा है । मैंने उनमें कभी हताशा नहीं देखी । ऐसे महान व्यक्ति को मैं सादर प्रणाम करता हूँ-नमन करता हूँ ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-श्री विजय गोयल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहाकि जब भी कोई अपना बिछड़ता है, तो विछोह के दुःख का सामना हमें करना ही पड़ता है, परन्तु हमें, स्व. श्री गोविन्ददास जी अग्रवाल द्वारा बताए गए रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए और व्यापारिक-औद्योगिक समाज सहित सभी वर्ग के कल्याण के लिए सदैव कार्य करना चाहिए । आपने कहाकि आज एक महान् आत्मा हमारे बीच नहीं है । ईश्‍वर हम सभी को उनके विछोह का दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, यही मेरी परम् पिता परमेश्‍वर से कामना है । पूर्व अध्यक्ष-डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहाकि स्व. श्री गोविन्ददास जी अग्रवाल अपने आचरण से काफी जुझारू थे । वह किसी भी संकट से निपट लेते थे । उनका सदैव अपनत्व मिलता था । हमारे एवं उनके परिवार का समन्वय सदैव रहा है । पूर्व उपाध्यक्ष-श्री जी. एल. भोजवानी ने कहाकि आज बहुत ही दुःखद अवसर है । आज यह महसूस करना कि वह हमारे बीच नहीं है, बहुत ही मुश्किल हो रहा है । ग्वालियर में उन्हें सदैव बड़े ही आदर से याद किया जाएगा । दाल बाजार व्यापार समिति के सचिव-श्री मनीष बांदिल ने कहाकि मुझे चाचा जी से काफी कुछ सीखने को मिला है । वह व्यापारियों सहित मजदूरों के भी काफी हमदर्द थे । दी ग्वालिरर होलसेल क्लॉथ मर्केन्टाइल एसोसिएशन के सचिव-श्री विजय जाजू ने कहाकि स्व. श्री गोविन्ददास जी अग्रवाल कभी भी किसी को छोटा नहीं समझते थे और वह सभी से काफी स्नेह के साथ व्यवहार करते थे । लोहिया बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष-श्री संजय कट्ठल ने कहाकि वह सभी को बराबर का आदर देते थे ।

एमपीसीसीआई के संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहाकि मेरे व मेरे परिवार के बीच काफी स्नेह रहा है । मेरे पूज्य पिताजी और आदरणीय स्व. श्री गोविन्ददास अग्रवाल जी के मध्य काफी घनिष्टता थी । हमारे परिवारों के मध्य स्नेह आगे भी सदैव बना रहेगा, इसका मुझे विश्‍वास है । मैं, हृदय के अन्तःकरण से अपनी व अपने परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ । उपाध्यक्ष-पारस जैन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहाकि वह मेरे मार्गदर्शक थे । उन्होंने प्रत्येक कर्त्तव्य व दायित्व का पूरी जिम्मेदारी से सफलता पूर्वक निर्वाहन किया । वह व्यापारियों के काफी हितेशी थे । उनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है ।

श्रद्धांजलि सभा में मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित श्री अचलेश्‍वर ट्रस्ट के अध्यक्ष-श्री हरिदास अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव-श्री दुष्यंत साहनी, मेला व्यापारी संघ के सचिव-श्री महेश मुदगल, दाल बाजार व्यापार समिति के पूर्व अध्यक्ष-श्री महेन्द्र साहू, चेम्बर के पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिवद्वय-श्री जगदीश मित्तल एवं डॉ. प्रकाश अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यवसाई एवं उद्योगपतियों ने अपनी वाणी से श्रद्धांजलि अर्पित की ।श्रद्धांजलि सभा का संचालन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...